प्रवीण हिंगोनिया की फ़िल्म नवरस कथा कोलाज के प्रीमियर पर पहुंचे सेलेब्रिटीज़, सभी ने की प्रशंसा मुम्बई। सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ फ़िल्म “नवरस कथा कोलाज” का प्रीमियर मुम्बई के सिनेपोलिस थिएटर में किया गया जहां फ़िल्म से जुड़ी टीम के साथ साथ कई सेलेब्रिटीज़ पहुंचे और सभी ने पिक्चर की खूब प्रशंसा की। लेखक निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया की फ़िल्म के स्पेशल शो पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ईशान मसीह, संगीतकार दिलीप सेन, कॉमेडियन सुनील पाल, राजकुमार कनौजिया, महमूद अली सहित कई हस्तियां आईं और सभी को फ़िल्म खूब पसन्द आई।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक सड़क के रास्ते से प्रचार करके फ़िल्म ‘नवरस कथा कोलाज’ की टीम ने सिने जगत के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। एसकेएच पटेल और प्रवीण हिंगोनिया द्वारा निर्मित, अभिषेक मिश्रा द्वारा सह-निर्मित, नवरस कथा कोलाज कई सामाजिक मुद्दों को छूती है। निर्माता, अभिनेता और निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया की फ़िल्म 58 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकी है।
ईशान मसीह ने कहा कि ऎक्टर को वर्सटाइल होना चाहिए और यहां तो अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया ने इस फिल्म में नौ चुनौतीपूर्ण किरदार निभा कर अपनी क्षमता सिद्ध कर दी है। क्या गजब का लुक उन्होंने धारण किया है वहीं हर स्टोरी में एक मैसेज भी है।
फ़िल्म के प्रीमियर शो पर प्रवीण हिंगोनिया, रेवती पिल्लई, अमरदीप झा, श्रेया झा सहित पिक्चर से जुड़े कई लोग मौजूद रहे। फ़िल्म के कलाकारों में प्रवीण हिंगोनिया के अलावा शीबा चड्ढा, राजेश शर्मा, अल्का अमीन, अतुल श्रीवास्तव, पारितोष त्रिपाठी, शाजी चौधरी, दयानंद शेट्टी, रेवती पिल्लई, सुनीता जी, महेश शर्मा, प्राची सिन्हा, अमरदीप झा, श्रेया झा, जय शंकर त्रिपाठी, ईशान शंकर और स्वर हिंगोनिया के नाम उल्लेखनीय है।
घरेलू हिंसा के विरुद्ध पुरजोर आवाज़ उठाती फ़िल्म नवरस कथा कोलाज को दर्शकों ने टैक्स फ्री करने की भी बात कही। सोशल मैसेज लिए हुए यह फ़िल्म महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने और पुरुषों की जननी औरतों की इज़्ज़त करने की बात कहती है।